शनिवार, अप्रैल 1Digitalwomen.news

Central Govt Launches ‘Sugamya Bharat App’ for Divyang

दिव्यांग जनों की सुविधाओं के लिए भारत सरकार ने जारी किया सुगम्य भारत ऐप

सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने सुगम्य भारत ऐप ‘एक्सेस- द फोटो डाइजेस्ट’ नामक एक हैंडबुक लॉन्च किया।
यह ऐप और हैंडबुक विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग द्वारा विकसित किया गया है।
क्या है सुगम्य भारत ऐप :
यह एप दिव्‍यांगजनों की सुगम्‍यता से संबंधित समस्‍याओं के समाधान के लिए बनाया गया है। इस सुगम्‍य भारत एप मे पांच मुख्‍य विशेषताएं हैं, जिनमें से चार दिव्‍यांग लोगों की सुविधाओं से संबंधित हैं। इनमें उनकी परिवहन तथा विभिन्‍न अन्‍य समस्‍याओं से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के साथ-साथ सूचना और संचार टैक्‍नोलॉजी और फीडबैक के जरिए अनुकरणीय मिसाल के बारे में जानकारियां देने की व्‍यवस्‍था भी शामिल है। इसके अलावा इस एप की अन्‍य विशेषताओं में ताजा विभागीय जानकारियां और दिशानिर्देश उपलब्‍ध कराने तथा सुगम्‍यता संबंधी सूचनाएं देने की व्‍यवस्‍था भी शामिल हैं। इस एप की एक अन्‍य प्रमुख विशेषता दिव्‍यांगजनों के लिए महामारी से संबंधित सूचनाओं को लेकर है।

एन्‍ड्रॉयड प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल करने वाले लोग इस एप को प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि इसका आईओएस वर्जन 15 मार्च से उपलब्‍ध होगा। विभाग द्वारा प्रकाशित हैंडबुक में सभी संबंधित पक्षों को दिव्‍यांगों के लिए दस बुनियादी सुविधाओं तथा इस संबंध में अच्‍छे और बुरे दोनों तरह के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराई गई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: