
2 मार्च को पीएम मोदी करेंगे मैरिटाइम इंडिया समिट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को मैरिटाइम इंडिया समिट के आयोजन का उद्घाटन करेंगे।
यह कार्यक्रम केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाला दूसरा मैरीटाइम इंडिया समिट है।
2 मार्च से वर्चुअल तरीके से आयोजित होने वाली यह समिट अगले तीन दिनों तक चलेगी और इस इसमें 22 देशों की कंपनियां भाग ले रहे हैं। इस समिट के माध्यम से भारत में मैरीटाइम क्षेत्र में 11 अलग- अलग सेक्टर में निवेश की संभावना पर मंथन होगा। इस समिट में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट चाबहार के विभिन्न आयाम पर भी चर्चा की जाएगी।