7 मार्च से दोबारा क्रिकेट के मैदान में खेलती नजर आएंगी भारतीय महिला क्रिकेटर्स

कोरोना काल में लंबे समय के अंतराल के बाद भारतिय महिला क्रिकेट टीम 7 मार्च से एक बार फिर से मैदान में खेलते नजर आयेंगीं। बीसीसीआई ने भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल जारी करने के साथ ही भारतीय महिला टीम का एलान भी कर दिया। इसके साथ हीं अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका महिलाओं के खिलाफ भारत की आगामी वनडे और टी 20 सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा कर दी है। आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला में पांच एकदिवसीय और तीन अंतरराष्ट्रीय टी मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।