

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू होने वाला है। ऐसे में केंद्र सरकार ने एक एडवायजरी जारी की है जिसमें केंद्र सरकार ने 20 बीमारियों के लक्षण वाले मरीजों को रखा है।
जानें किन किन मरीजों को मिलेगी प्राथमिकता:
1 बीते एक साल के दौरान दिल का दौरा पड़ा हो
2 पोस्ट कार्डियक ट्रांसप्लांट (एलवीएडी)/लेफ्ट वेंट्रीकुलर असिस्ट डिवाइस।
3 लेफ्ट वेंट्रीकुलर सिस्टोलिक डिसफंक्शन।
4 मध्यम स्तर या तेज स्तर का हृदय रोग
5 कनजेनाइटल हार्ट डिजीज।
6 कोरोनरी आर्टरी डिजीज, मधुमेह, उच्चरक्तचाप (बीपी), हाइपरटेंशन के मरीज जिनका इलाज चल रहा हो
7 एनजाइना के साथ हाइपरटेंशन और डायबिटीज
जानें आगे की सूची में
