उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने ‘‘घरैकि पहचाण चेलिक नाम’’ योजना की शुरूआत की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने आज ‘‘घरैकि पहचाण चेलिक नाम’’ की शुरूआत टीआरसी सूखाताल मे आयोजित एक कार्यक्रम में की। इसके तहत परिवार की सबसे छोटी बेटी के नाम पर घर की पट्टिका लगाई जाएगी ताकि घर की पहचान बिटिया के नाम पर हो सके। इस परंपरा की शुरुआत नैनीताल जिले से की गई।