

🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 25 फरवरी 2021
दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – प्रमादी
युगाब्दः- 5122
विक्रम संवत- 2077
शक संवत -1942
अयन – उत्तरायण
गोल – दक्षिण
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- त्रयोदशी
नक्षत्र – पुष्य
योग – शोभन
करण- तैतिल
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌹आज का व्रत:- प्रदोष चतुर्दशी व्रत ।
🌷आनेवाला व्रत :- पूर्णिमा व्रत शुक्रवार ।
🌼दिनमान:- 10 घंटा 56 मिनट ।
🌓अर्धप्रहरा:- दिन के 2:52 से 5:44 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— शतभिषा नक्षत्र में
🌻🌸सांस्कृतिक कोश🌸🌻
राजा मान्धाता की पचास कन्यायें थी ।
🌚 राहु काल :- दिन के 01:36 से 3:02 बजे तक ।
🌺🌼सुविचार🌼🌺
दान किसी को अपमानित करके देना, विलम्ब से देना, मुख फेर कर देना, कठोर वचन बोल कर देना और देने के बाद पश्चाताप करना, ये पांच क्रियाएं दान का पुण्य नष्ट कर देती हैं।