दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया

गुजरात के अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम ‘मोटेरा’ स्टेडियम से बदलकर अब ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ कर दिया गया है। इससे पहले इसे सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा) के नाम से जाना गया था। जिसका उद्घघाटन आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। इस स्टेडियम में एक साथ एक लाख 32 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। इस स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति ने गृहमंत्री अमित शाह और खेलमंत्री किरेन रीजीजू समेत कई विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में किया था। शाह ने उद्घाटन के बाद कहा ,‘हमने इसका नामकरण देश के प्रधानमंत्री के नाम पर करने का फैसला किया है। यह मोदीजी का ड्रीम प्रोजेक्ट था।