Delhi: Negative COVID19 report to be mandatory for arrivals from five states
अब इन पांच राज्यों से दिल्ली में आने के लिए दिखाने होंगे RT- PCR टेस्ट

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य कर दी है। इन राज्यों की सूची में महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब शामिल है। इन राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को निगेटिव RT-PCR दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी।
बता दें की बीते एक सप्ताह में सबसे ज्यादा 86% कोरोना के मामले इन्ही राज्यों से आए हैं।