COVID19: No permission for public celebrations of Rangpanchmi Ger Festival Rajwada in Indore
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर में ‘गेर’ पर लगाई रोक

देश में कोरोना के दोबारा बढ़ते मामलों के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार ने इंदौर में राज्य के पारंपरिक रंगपंचमी की शोभा यात्रा ‘गेर’ पर रोक का फैसला लिया है।
राज्य सरकार का कहना है की इंदौर में महामारी के मामलों में उछाल को देखते हुए प्रशासन ने “गेर” के आयोजन पर रोक लगाने का फैसला किया है।
बता दें की हैं साल होली के दौरान दशकों पुरानी त्योहारी परंपरा से जुड़ी इस विशाल शोभायात्रा में हर हजारों हुरियारे जुटते हैं लेकिन इस साल कई राज्यों में दोबारा कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से सतर्कता बरती गयी है। हालाकिं राज्य सरकार का यह भी कहना है कि अभी इस शोभायात्रा के लिए 1 महीने बाकी है आगे की स्थिति देखकर निर्णय बदले भी जा सकते हैं।