Madhya Pradesh Road Accident: Six killed, in road accident in Indore
मध्यप्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार टैंकर से टकराई 6 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के इंदौर मे बीते कल सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहाँ प्रदेश के लसुड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा में तेज रफ्तार से आ रही बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े ईंधन टैंकर से जा भीड़ी। टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोगों की उम्र 18 से 28 साल के बीच थी।
स्थानिक पुलिस के द्वारा मृतकों की पहचान ऋषि पंवार, सूरज, चंद्रभान रघुवंशी, सोनू जाट, सुमित सिंह और देव के रूप में हुई है और ये सभी इंदौर के ही रहने वाले थे और बाहरी मांगलिया क्षेत्र से शहर की ओर आ रहे थे।