Fuel Price: Petrol, diesel prices hiked again –
2 दिनों की राहत के बाद एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी

दो दिनों की थोड़ी राहत के बाद सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में और फिर से इजाफा किया गया है।
आज एक बार फिर से डीजल की कीमत में 35 से 38 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी है। जिसके बाद दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपये के ऊपर पहुंच गई हैं।
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 81.32 90.93
कोलकाता 84.20 91.12
मुंबई 88.44 97.34
चेन्नई 86.31 92.90