Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

Bihar Road Accident : 6 Dead in Road Accident in Kursela, Katihar

बिहार के कटिहार में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

बिहार के कटिहार में के कुरसेला में नेशनल हाईवे-31 पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है जहाँ एक ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
इस हादसे में मरने वाले सभी लोग लोग एक ही परिवार के थे और समस्तीपुर जिला के रोसड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये सभी शादी के लिए फुलवरिया लड़का देखने आए थे।

यह घटना कुर्सेला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 कुर्सेला पुल पर हुई जहाँ पुल पर तेज गति में आ रहे ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की गति इतनी तेज थी कि इसमें स्कॉर्पियो में सवार नौ लोगों में छह की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Relates News