
पीएम मोदी असम और पश्चिम बंगाल में कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सोमवार को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। जहाँ पीएम मोदी तेल और गैस के क्षेत्र की परियोजनाओ के साथ साथ रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के मुताबिक मोदी सोमवार को पहले असम के धेमाजी में आयोजित एक समारोह में तेल व गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उसके बाद पश्चिम बंगाल के हुगली में कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।