Uttar Pradesh: 4 dead, 3 injured in Mathura road accident
उत्तर प्रदेश के मथुरा सड़क पर भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है , जहाँ कोयल रेलवे फाटक के पास ट्रक में पीछे से कार घुस गई। इससे हादसे में कार में सवार दो युवतियों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
ये सभी कार सवार बदायूं जिले के रहने वाले थे और राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। लेकिन अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर कोयल रेलवे फाटक के पास इनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल ट्रक को कब्जे में लिया गया है और जांच की जा रही है।