
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 20 फरवरी 2021
दिन – शनिवार
संवत्सर नाम – प्रमादी
युगाब्दः- 5122
विक्रम संवत- 2077
शक संवत -1942
अयन – उत्तरायण
गोल – दक्षिण
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- अष्टमी
नक्षत्र – रोहिणी
योग – वैधृति
करण- बव
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌹आज का व्रत व पर्व:- महाष्टमी व्रत (गुप्त नवरात्र निमित्त)
🌷आनेवाला व्रत :- भैमी एकादशी सर्वेषां मंगलवार
🌼दिनमान:- 10 घंटा 45 मिनट ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन का) – प्रातः 6:20 से 7:45 व अपराह्न 01:25 से 02:50 सा. 4:15 से 5:40 तक
🌞पाक्षिक सूर्य— शतभिषा नक्षत्र में
🌻🌸सांस्कृतिक कोश🌸🌻
राहु के माता का नाम सिंहिका एवं पिता का नाम विप्रचित्ति था
🌚 राहु काल :- प्रातः 9:20 से 10:47 बजे तक
🌺🌼 सुविचार🌼🌺
जमीन अच्छी हो, खाद अच्छी हो परंतु पानी यदि खारा हो तो फूल नहीं खिलते हैं उसी प्रकार यदि भाव अच्छे हों, विचार भी अच्छे हों परन्तु वाणी खराब हो तो संबंध कभी नहीं टिकते ।