Big Day for RJD Supremo Lalu Prasad Yadav as Jharkhand High Court to give it’s decision on his bail plea
राजद पार्टी के लिए आज बड़ा दिन, जमानत मिली तो जेल से बाहर आएंगे सुप्रीमो लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए आज का दिन काफी खास होने वाला है क्योंकि लालू की जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में आज सुनवाई होनी है। इस मामले में अब उन्हें जमानत मिलेगी या फिर जेल में ही रहना होगा सब कुछ आज के इस फैसले से तय होगा। यदि उन्हें आज जमानत मिल जाती है तो लालू यादव जेल से बाहर आ जाएंगे क्योंकि उन्हें अन्य मामलों में पहले ही जमानत दी जा चुकी है।
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव का पक्ष रखने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल होंगे।