
राजधानी में आज से शुरू हुई नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया

राजधानी दिल्ली के स्कूलों में आज से नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिये अभिभावक चार मार्च तक आवेदन दाखिल कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हो रही है, जो चार मार्च तक चलेगी। इसकी पहली सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी। वहीं दूसरी सूची 27 मार्च को जारी की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया 31 मार्च को सम्पन्न होगी।