PM Modi to address NASSCOM event today
पीएम मोदी आज नास्कॉम टेक्नोलॉजी के फोरम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नास्कॉम टेक्नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम यानी एनटीएलएफ को संबोधित करेंगे।
17 फरवरी से 19 फरवरी तक चलने वाले 3 दिनों के इस कार्यक्रम में लगभग 30 से अधिक देशों के 16 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस आयोजन के दौरान 30 उत्पाद दिखाए जाएंगे।
यह सम्मेलन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नास्कॉम) का अग्रणी आयोजन है और हर साल इस आयोजन का विषय अलग होता है। इस वर्ष के आयोजन का विषय है, ‘शेपिंग द फ्यूचर टूवार्ड्स ए बेटर नॉर्मल’