
विदेशी प्रतिनिधियों का एक मंत्रिमंडल आज करेगा घाटी का दौरा

आज यूरोप और अफ्रीका के प्रतिनिधियों का एक दल दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचेगा। प्रतिनिधिमंडल का यह समुह कल जम्मू में उपराज्यपाल से भी मुलाकात करेगा। इस दल में राजनयिकों के अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
बता दें कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और राज्य का दर्जा समाप्त हो गई थी। जिसके बाद पिछले साल, अमेरिका सहित 17 देशों के प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। उस दल में वियतनाम, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, उज्बेकिस्तान, नाइजर, नाइजीरिया, मोरक्को, गुयाना, अर्जेंटीना, फिलीपींस, नॉर्वे, मालदीव, फिजी, टोगो, बांग्लादेश और पेरू के राजदूत शामिल थे। इसके अलावा यूरोपीय संघ के 23 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भी दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू-कश्मीर गया था।