Basant Panchami: Maa Saraswati Puja auspicious time- बसंत पंचमी विशेष, पूजा का शुभ मुहूर्त

हर वर्ष माघ मास शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि बसंत पंचमी के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष 16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी पर्व देश में सर्वत्र मनाया जायेगा। बसंत पंचमी का दिन माता सरस्वती को समर्पित किया जाता है।हिन्दू मान्यता के अनुसार मां वाग्देवी अर्थात माता सरस्वती की आराधना से बुद्धि की निर्मलता एवं विद्या की प्राप्ति होती है। मां सरस्वती विद्यार्थियों के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण देवी हैं जिनके आशीर्वाद से लोग पारंगत होते हैं।
पूजन हेतु शुभ मुहूर्त
अबूझ मुहूर्त प्रायः उत्तरा भाद्र पद सूर्य नक्षत्र और रेवती बुध नक्षत्र में हर वर्ष बसंत पंचमी या सरस्वती जयंती आती है। श्री काशीस्थ गणेश आपा पंचांग के अनुसार 16 फरवरी को प्रातः 04:44 बजे पंचमी तिथि लगेगी तथा अगले दिन 17 फरवरी को दिनभर रहेगी। इस प्रकार पंचमी तिथि 16 फरवरी को पूरे दिन रहेगी। प्रातः 10:54 बजे से 12:21 बजे एवं 12:21 बजे से 13:47 बजे मध्यान्ह में मां सरस्वती की आराधना उपासकों को एवं विद्या अर्जन कर रहे बालकों हेतु पूर्ण फलदायी होगी