Maharashtra: 15 labourers killed after truck overturns in Jalgaon
महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 15 मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के किंगाओ गांव में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बीते रविवार रात यहां एक ट्रक के पलट जाने से लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रक में सवार सभी लोग मजदूर थे। पुलिस ने बताया कि ये सभी मृतक अभोदा, करहला और रावेर के जिले के मजदूर थे । देर रा किंगाओ गांव में मंदिर के पास आधी रात को उनका पपीते से लदा ट्रक पलट गया। पपीते से भरा यह ट्रक धुले से रावेल की ओर जा रहा है।। इस कारण उनकी मौत हो गई। घायल मजदूरों को गंभीर चोट आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।