

🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 14 फरवरी 2021
दिन – रविवार
संवत्सर नाम – प्रमादी
युगाब्दः- 5122
विक्रम संवत- 2077
शक संवत -1942
अयन – उत्तरायण
गोल – दक्षिण
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- तृतीया
नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद
योग – सिद्ध
करण- तैतिल
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌻आज का व्रत व पर्व:- पार्वती पूजनं व पंचक (भदवा) समाप्ति मंगलवार रा. 8:21
🌹आने वाला व्रत:- वसंत पंचमी व सरस्वती पूजा मंगलवार
🌼दिनमान:- 10 घंटा 38 मिनट ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन का) – प्रातः 10:37 से अपराह्न तक
🌞पाक्षिक सूर्य— धनिष्ठा नक्षत्र में
🌻🌸सांस्कृतिक कोश🌸🌻
वृत्तासुर का जन्म ऋषि त्वष्टा के यज्ञ कुंड से हुआ था ।
🌚 राहु काल :- अपराह्न 4:26 से 5:51 बजे तक ।
🌺🌼सुविचार🌼🌺
चिन्तन और चिन्ता में वही अन्तर होता है जो एक आत्मविश्वास भरे स्वस्थ व्यक्ति और रोगी व्यक्ति में होता है ।