Uttar Pradesh: 6 Dead in accident at Agra-Lucknow Expressway
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर खड़ी ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुरा परिवार एक ही कार सेलखनऊ से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थें। लेकिन लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम थाना इलाके में एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में टकरा गई और कार सवार सभी छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे लोगों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद निकलवाया और मेडिकल में पहुंचा दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।