Parliamentary Panel on Defense To Visit Galwan Valley Committee: Sources
रक्षा संसदीय समिति के द्वारा मई-जून में किया जाएगा पूर्वी लद्दाख क्षेत्र का दौरा: सूत्र

रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में गलवां घाटी और पैंगोंग झील का दौरा करने वाली हैं। यह वही क्षेत्र है जहां भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक गतिरोध हुआ था।
इस रक्षा संसदीय स्थायी समिति में 30 सदस्य हैं जिसे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की अध्यक्षता में संचालित किया गया है। 30 सदस्यीय समिति के सदस्य मई के अंतिम हफ्ते में या जून में पूर्वी लद्दाख क्षेत्र का दौरा करना चाहते हैं। बता दें की इस संसदीय समिति के सदस्यों की सूची में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं।