पीएम मोदी कल सेना को सौंपेंगे अर्जुन मुख्य युद्ध टैंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 14 फरवरी को देश के दो दक्षिणी राज्य तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी चेन्नई में कई प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार चेन्नई के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सेना को अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (MK-1A) भी सौंपेंगे। इसके अलावा कोच्चि में वह विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
सूत्रों की माने तो रक्षा मंत्रालय की ओर से भारतीय सेना में 118 अर्जुन मार्क 1ए टैंक को शामिल करने की मंजूरी दी गई है। डीआरडीओ ने इस टैंक को पूरी तरह से डिजाइन और विकसित किया और इसे लगभग 8,400 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को चेन्नई में अर्जुन टैंक के नवीनतम संस्करण को भारतीय सेना को सौपेंगे।
[…] https://digitalwomen.news/2021/02/13/make-in-india-initiative-pm-modi-to-dedicate-arjun-main-battle-… […]