
अब RJD असम और बंगाल में लड़ सकती है चुनाव

बिहार में भले ही राजद (राष्ट्रीय जनता दल) विधान सभा चुनाव में अपनी जीत हासिल नहीं कर पाई हो, लेकिन पार्टी ने राज्य में अपनी पकड़ अब भी बरकरार रखी है। वहीं अब बिहार के बाद अब आरजेडी पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में लग गई है। सूत्रों की माने तो इस संबंध में पार्टी प्रमुख तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के सांसद मनोज झा, महासचिव अब्दुल सिद्दीकी और श्याम रजक से मुलाकात की है। आरजेडी नेताओं की यह मुलाकात मनोज झा के दिल्ली के आवास पर हुई है। हालांकि राजद अपने उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम फैसला पार्टी के विचार विमर्श के बाद लिया जाएगा।