गुरूवार, जून 1Digitalwomen.news

Manasa Varanasi from Telangana has been crowned as Femina Miss India 2020

तेलंगाना की 23 वर्षीय मनासा वाराणसी बनीं फेमिना मिस इंडिया-2020

Manasa Varanasi: Femina miss India 2020

23 वर्षीय फाइनेंशियल एक्सचेंज इनफॉर्मेशन एनालिस्ट मनसा वाराणसी ने वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब जीत लिया है । फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीएलसीसी टॉप 3 विनर्स के नाम की घोषणा की गई है । टॉप-5 में शामिल रहीं ये ब्यूटी क्वीन खुशी मिश्रा, मान्या सिंह, मनासा, रति हुलजी और मनिका शेओकांड फेमिना मिस इंडिया 2020 की टॉप 5 में शामिल रहीं।
फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले का आयोजन मुंबई के प्लश होटल में किया गया। वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट जैसे तमाम दिग्गज सितारे इस खास इवेंट में शरीक हुए ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: