
उत्तराखंड सरकार ने कुंभ मेले को लेकर जारी किए दिशा निर्देश

उतराखंड राज्य सरकार ने इस साल होने वाले कुंभ की विस्तृत एसओपी जारी कर दी है। इसके तहत राज्य में आश्रम और धर्मशालाओं से लेकर परिवहन तक के लिए अलग-अलग निर्देश जारी किए गए हैं।
आपको बता दें की इस साल कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कुंभ मेले में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट प्रवेश नहीं मिलेगा और साथ ही सामूहिक भजन गायन और भंडारे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यात्रियों को ऑनलाइन ही पास जारी किए जाएंगे। यात्री रजिस्ट्रेशन के लिए www.haridwarkumbhmela2021.com पर आवेदन कर सकते हैं।