रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

म्यानमार में सेना के तख्तापलट के बाद अब नेता आंग सान सू के पार्टी मुख्यालय के बाहर सेना का जमकर हंगामा

Myanmar Junta Raids Aung San Suu Kyi’s Party Offices National League for Democracy

म्याँमार में सेना के तख्तापलट के बाद अब सेना ने आंग सान सू की के पार्टी मुख्यालय में जमकर तोड़फोड़ मचाई है। इससे पहले प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसके बाद प्रदर्शनों को अवैध करार दिए जाने के बावजूद लोग मंगलवार को सड़कों पर उतरे और उन्हें हटाने के लिये हवा में गोलियां चलाईं गईं और पानी की बौछारें की गई। बता दें की जानकारी के मुताबिक इस से पहले भी म्यानमार में सेना के तख्तापलट के बाद पुलिस द्वारा नेपीता में भी भीड़ पर रबर की गोलियां चलाए जाने की खबरें सामने आई थी। जिसके चलते कई लोगों के घायल होने की खबर भी है। साथ हीं सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में एक अधिकारी छोटी बंदूक से गोलियां चलाते हुए नजर आया। इन तस्वीरों में कई घायलों को भी दिखाया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: