
आज का राशिफल–
मेष राशिफल, 10 फरवरी: आज कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, नया घर खरीदने का विचार बना सकते हैं ।
वृषभ राशिफल, 10 फरवरी: आज मन कुछ विचलित सा रहेगा, पुरानी देनदारी से मुक्ति मिलेगी ।
मिथुन राशिफल, 10 फरवरी: आज नये व्यापार में धन लगाने का विचार बनायेंगे, व्यर्थ के विवादों से दूर रहें ।
कर्क राशिफल, 10 फरवरी: आज नकारात्मक भावना को स्वयं पर हावी ना होने दें, उलझनों का समाधान मिलेगा ।
सिंह राशिफल, 10 फरवरी: कार्यक्षेत्र में भावनाओं में बहकर कोई फैसला ना लें, नुकसान उठाना पड़ सकता है ।
कन्या राशिफल, 10 फरवरी: आज व्यापार में मानसिक तनाव बढ़ेगा, प्रेम सम्बन्धों में कड़वाहट घुल सकती है ।
तुला राशिफल, 10 फरवरी: आज व्यापार में पैसों के लेन-देन के मामले में सावधानी बरतें, व्यर्थ धन बर्बाद न करें ।
वृश्चिक राशिफल, 10 फरवरी: आज बाहरी किसी व्यक्ति से वाद-विवाद हो सकता है, क्रोध और वाणी पर सयमं रखें
धनु राशिफल, 10 फरवरी: आज कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह का तनाव लेने से बचें, क्रोध पर नियन्त्रण रखें।
मकर राशिफल, 10 फरवरी: आज आप उत्साहित रहेंगे और व्यापार के विस्तार के बारे में विचार करेंगे।
कुम्भ राशिफल, 10 फरवरी: आज जल्दबाजी में निर्णय लेना उचित नहीं होगा, किसी से अपनी गुप्त बातें कहने से बचे ।
मीन राशिफल, 10 फरवरी: आज रिश्तों में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की जरूरत है, दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।