
राजधानी में 18 फरवरी से शुरू होगी नर्सरी दाखिला प्रक्रिया: राज्य शिक्षा मंत्रालय

लंबे समय से अपने नौनिहालों के एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए दिल्ली सरकार की ओर से काफी राहत की खबर आई है। दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है कि राजधानी में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हो जायेगी। इसकी जानकारी स्वयं दिल्ली के शिक्षा और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है। बता दें की नर्सरी दाखिले की पहली सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी और पूरी प्रक्रिया 31 मार्च को सम्पन्न होगी।
