
उत्तराखंड के तपोवन टनल के इलाके से निकाले गए 26 शव, कई लोग अब भी लापता

रविवार दोपहर उत्तराखंड के चमोली के ऋषिगंगा में आई जल प्रलय से अभी भी कम से कम 200 लोग लापता हैं। आईटीबीपी के जवानों के द्वारा आज तीसरे दिन भी तपोवन के टनल में फंसे हुए करीब 35 मजदूरों को निकालने की कोशिस जारी है। वही अब तक इस टनल से 26 शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें से 24 की शिनाख्त हो चुकी है। सभी शव टनल से और आसपास के क्षेत्रों में नदियों के किनारे से मिले हैं। वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है की आज सुबह बताया कि टनल में थोड़ा और आगे बढ़े हैं, अभी टनल खुली नहीं है। हमें उम्मीद है कि दोपहर तक टनल खुल जाएगी।