गुरूवार, जून 1Digitalwomen.news

PM Modi speaks to US President Joe Biden, says ‘committed to rules-based international order’

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से की बात, दोनों देशों में सामरिक साझेदारी बढ़ाने पर हुई सहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार अमेरिकी नवनियुक्त राष्ट्रपति जो बाइडन से बातचीत की है। इस दौरान दोनों ने सामरिक साझेदारी बढ़ाने पर सहमति जताई। पीएम मोदी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है,जिसमें उन्होंने बताया है कि वे दोनों नियमाधारित व्यवस्था के लिए कटिबद्ध हैं और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के साथ साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे परे शांति और सुरक्षा बढ़ाने के प्रति आशान्वित हैं।


पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी में यह बताया गया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति को शुभकामनाएं देने के साथ क्षेत्रीय मुद्दों और हमारी साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की। प्रधानमंत्री के हवाले से ट्वीट में कहा गया है कि दोनों नेता जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अपने सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन और मैं कानून आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम भारत-प्रशांत क्षेत्र और उससे आगे की शांति और सुरक्षा के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।
बता दें की पिछले महीने बाइडन के पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Leave a Reply

%d bloggers like this: