Six injured in a School bus accident in Rewari
हरियाणा के रेवाड़ी में स्कूल बस से टकराई ट्राले, ड्राइवर समेत 6 बच्चे घायल

हरियाणा के रेवाड़ी में आज सुबह स्कूल बस और ट्राले की टक्कर हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे नंबर 352 पर रेवाड़ी रोहतक रोड पर रोहड़ाई मोड़ के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार पालहावास स्थित निजी स्कूल की बस आज सुबह बच्चों को लेकर रेवाड़ी से गुरावडा की तरफ जा रही थी। रोहड़ाई मोड़ पर जाटूसाना की तरफ से आ रहा ट्राला अचानक सड़क पर आ गया और दोनों की टक्कर हो गई। जिससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक बस में ही फंस गया। इस हादसे में चालक समेत छह बच्चों को चोट आई हैं। सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।