रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

PM Modi in poll-bound Assam on Sunday

पीएम मोदी आज करेंगे असम में “असोम माला” कार्यक्रम को लॉन्च

PM Modi
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के साथ-साथ असम का भी दौरा करेंगे। पीएम मोदी पिछले 16 दिन में दूसरी बार बंगाल और असम जा रहे हैं। इस से पहले पीएम 23 जनवरी को असम गए थे जहाँ उन्होंने शिवसागर में जेरंगा पाथर में उन्होंने भूमि पट्‌टा/आवंटन की शुरुआत की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के साथ-साथ असम को भी कई नए सौगात देने वाले हैं। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी है। पीएम मोदी आज असम के सोनितपुर जिले के धेकियाजुली में ‘असोम माला’ कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे, जो राज्य के सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए बनाया गया है। पीएम का कहना है की इसकी पहल से असम की आर्थिक प्रगति में योगदान मिलेगा और कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में बताया है की , ”बिश्वनाथ और छाराइदो में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की नींव रखी जाएगी। यह असमें हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा। पिछले कुछ सालों में असम ने हेल्थकेयर में तेजी से विकास किया है। इससे ना केवल असम को बल्कि पूरे नॉर्थ ईस्ट को फायदा हुआ है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Leave a Reply

%d bloggers like this: