
किसान बिल के खिलाफ किसान यूनियन द्वारा बुलाए गए देशव्यापी ‘चक्का जाम’ के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों के द्वारा किए गए हंगामे के बाद अब आज देश भर में चक्का जाम को लेकर दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है। इसे लेकर बीते शुक्रवार को दिल्ली में हाई कमिश्नर लेवल की बैठक की गई जिसके बाद दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को पत्र लिखकर दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों से जरूरत पड़ने पर 12 मेट्रो स्टेशन बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है। डीसीपी ने शॉर्ट नोटिस पर जिन 12 मेट्रो स्टेशनों को बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है, उनमें राजीव चौक और केंद्रीय सचिवाल,पटेल चौक, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, आरके आश्रम, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन भी शामिल हैं।