

पंजाब के फरीदकोट में एक युवक ने अपने पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। युवक के परिवार मे दो बच्चे और पत्नी शामिल थी। युवक पेशे से ठेकेदार था, जिसका नाम कर्ण कटारिया उर्फ आशु (35) था।
गोली लगने से आशु (कर्ण) एवं दोनों बच्चों की मौत हो गई है जबकि पत्नी शीनम की हालत गंभीर है। शीनम को स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहाँ से उसे लुधियाना रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर में बिजली व स्ट्रीट लाइट के काम का ठेका लेने वाला आशु उर्फ कर्ण कुछ दिन से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। इसी परेशानी के चलते शनिवार सुबह उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि मामले के असली कारणों की जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। जिला पुलिस को यहाँ एक छोटा सा सुसाइड नोट भी मिला है जिसके आधार पर पुलिस आगे पड़ताल कर रही है।