गुरूवार, जून 1Digitalwomen.news

Farmers Protest: Farmers Union Calls for a ‘Chakka Jam’ throughout the Nation Today

देश में आज किसानों ने किया चक्का जाम का ऐलान

All india chakka Jam

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन के आंदोलन को अब समय 2 महीने से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन किसानों के आंदोलन में अभी तक कोई कमी नहीं आई है। दिल्ली के टिकरी, सिंधु और गाजीपुर बॉर्डर पर लगभग हजारों की संख्या में किसान कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वही गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली और प्रदर्शन के बाद अब किसान संगठनों ने आज पूरे देश में चक्का जाम करने की घोषणा की है। लेकिन किसानों का यह चक्का जाम उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश छोड़कर पूरे देश में दोपहर 12 से 3 बजे तक किसान नेताओं ने करने का ऐलान किया है।
बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। प्रदर्शन कर रहे किसानों का बस यही मांग है कि तीनों कृषि बिलों को पूरी तरह से निरस्त किया जाए।
क्या हैं तीन नए कृषि क़ानून:
किसान जिन तीन कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे हैं, वे हैं

  1. कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन व सरलीकरण) कानून-2020
  2. कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार कानून-2020
  3. आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून-2020

Leave a Reply

%d bloggers like this: