BJP Rathyatra in West Bengal to begin from today
पश्चिम बंगाल में आज से शुरू होगी भाजपा की चुनावी रथयात्रा

बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी पूरी तैयारी में लगी है।
भाजपा बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की 10 साल पुरानी सत्ता को समाप्त करने के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही है और इन सब के बीच भाजपा आज से बंगाल में आज से रथयात्रा शुरू करने जा रही है। इसकी शुरुआत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा नाडिया जिले से ‘परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखा कर करेंगे।
पार्टी के ओर से जारी बयान के अनुसार यह यात्रा पांच चरणों में राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में होगी जहां अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है। यात्रा शुरू होने से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कुछ समारोहों में शामिल होंगे और शाहपुर गांव में 3,000 से ज्यादा किसानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12:30 बजे मालदा में फोआरा रोड से श्री रबिन्द्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा तक रोड शो करेंगे।