नए दिशा निर्देशों के साथ 8 फरवरी से उत्तराखंड के छठी से 11वीं तक के स्कूल खुलने को हुई तैयार

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में आठ फरवरी से छठी से लेकर ग्यारहवीं तक की स्कूलों को खोलने का निर्णय ले लिया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने एसओपी जारी कर दी है। एसओपी मुताबिक स्कूलों को खोलने से पहले और रोज हर पाली के बाद सैनिटाइज कराया जाएगा। स्कूलों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, छात्र संख्या अधिक होने पर दो पालियों में कक्षाएं चलाने और ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी दिया गया है। साथ ही अगर यदि छात्र स्कूल सार्वजनिक सेवा वाहन से आते हैं तो वाहन को हर दिन सैनिटाइज कराया जाएगा। वाहन में भी सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगी। वाहन में प्रवेश के समय थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइज कराने का काम बस परिचालन की ओर से किया जाएगा।
इसके अलावा राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक स्कूल में कोविड -19 के संक्रमण को देखते हुए संबंधित स्कूल की ओर से एक नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। जो सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड प्रोटोकाल संबंधी दिशा-निर्देशों के पालन के लिए उत्तरदायी होगा।