राष्ट्रपति भवन में दोबारा शुरू होंगे गार्ड अदला- बदली समारोह

कोरोना संक्रमण की वजह से राष्ट्रपति भवन में होने वाला गार्ड अदला-बदली समारोह मार्च, 2020 में बंद कर दिया गया था। जिसे अब शनिवार यानी 6 फरवरी, 2021 से फिर शुरू किया जायेगा।
राष्ट्रपति भवन में गार्ड अदला-बदली समारोह की समय सारिणी:
6 फरवरी, 2021 से 14 मार्च, 2021 तक – प्रात: 09:40 से 10:40 बजे तक
15 मार्च, 2021 से 13 नवम्बर, 2021 तक – प्रात: 07:40 से 08:40 बजे तक
14 नवम्बर, 2021 से 13 मार्च, 2022 तक – प्रात: 09:40 से 10:40 बजे तक
हर शनिवार अधिकतम 100 व्यक्तियों को पूर्व बुकिंग कराने पर यह समारोह देखने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में वेबसाइट https://presidentofindia.nic.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/. पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।