कर्नाटक सरकार का निर्णय राज्य में अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सभी सिनेमा हॉल

कर्नाटक में सिनेमा हॉलों की क्षमता पर लगाए गए प्रतिबंध को बुधवार को हटा लिया गया। इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब नए दिशा-निर्देश के अंतर्गत राज्य में 100 फीसदी क्षमता के साथ सभी सिनेमा हॉल खुल सकेंगे, लेकिन फिलहाल यह दिशा-निर्देश 4 सप्ताह के लिए है। इसका निर्णय कर्नाटक सरकार ने फिल्म चंबल और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेताओं के साथ मिल कर लिया गया है।