दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग पर किया एफआईआर दर्ज

दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन को लेकर किए गए भड़काऊ ट्वीट के मामले में ग्रेटा थनबर्ग पर एफ आई आर दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में धारा 153ए और 120बी दर्ज किया है।
बता दें की धारा 153ए के तहत ऐसा कृत्य जो विभिन्न धार्मिक, नस्लीय, भाषीय या क्षेत्रीय समूहों या जातियों या समुदायों के बीच सद्भाव के खिलाफ है, और जिनसे सार्वजनिक शांति भंग होती हो या भंग होने की संभावना पैदा होती हो, आता है। वहीं धारा 120बी के अंतर्गत जो कोई पूर्वोक्त रूप से दंडनीय अपराध को करने के आपराधिक षड्यंत्र से भिन्न किसी आपराधिक षड्यंत्र में शरीक होगा।
https://platform.twitter.com/widgets.jsI still #StandWithFarmers and support their peaceful protest.
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 4, 2021
No amount of hate, threats or violations of human rights will ever change that. #FarmersProtest