
दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू की सूचना देने वाले को 1 लाख की राशि देने घोषणा की

राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुए हिंसा में आरोपी पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने इनाम घोषित किया है। दीप सिद्धू इस हिंसा के बाद से फरार हैं।
दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा इस हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक को 50,000 रुपये देने की घोषणा की गई है।