CBSE has released the Date sheet for Class X and XII for Board Examinations 2021

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इस साल सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी। 10वीं कक्षा का इंग्लिश लैंग्वेज- लिट्रेचर का पेपर 6 मई को होगा।
cbse exam date sheet CBSE XII Exam datesheet
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देशभर के छात्रों को ये जानकारी दी है। डेटशीट जारी करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा की बोर्ड द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को तैयार करने में हर पहलू ध्यान में रखा गया है।
