
राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी है। पशुपालन विभाग के अनुसार राज्य के 17 जिलों में यह वायरस का कहर फैला है। बता दें की 25 दिसंबर 2020 से लेकर 30 जनवरी 2021 तक राज्य में 7294 पक्षियों की मौत हो गई है। मृत पक्षियों में 5,023 कौवे, 440 मोर, 692 कबूतर और 1,139 अन्य पक्षी शामिल हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू के कई मामले सामने आए हैं।