Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी

Bird flu

राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी है। पशुपालन विभाग के अनुसार राज्य के 17 जिलों में यह वायरस का कहर फैला है। बता दें की 25 दिसंबर 2020 से लेकर 30 जनवरी 2021 तक राज्य में 7294 पक्षियों की मौत हो गई है। मृत पक्षियों में 5,023 कौवे, 440 मोर, 692 कबूतर और 1,139 अन्य पक्षी शामिल हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू के कई मामले सामने आए हैं।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़