Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

COVID19: No Ranji Trophy in 2021- BCCI

The Board of Control for Cricket in India (BCCI) Nominates Star Cricketer Rohit Sharma for Khel Ratna Award

बीसीसीआई का फैसला, इस साल नही खेली जायेगी रणजी ट्रॉफी

The Board of Control for Cricket in India (BCCI) Nominates Star Cricketer Rohit Sharma for Khel Ratna Award

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी BCCI ने इस साल कोरोना की महामारी की वजह से यह फैसला लिया है की इस सीजन में रणजी ट्रॉफी की जगह विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी।

दरअसल, कोरोना ने देश में खेल की दशा और दिशा दोनों बदल दी। अप्रैल में आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन तय है, ऐसे में बीसीसीआई के पास किसी भी घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सिर्फ दो महीने का ही समय बाकी है। इन सबको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने सभी संघों से विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में से किसी एक के आयोजन पर राय मांगी थी जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि रणजी ट्रॉफी नहीं खेली जाए।

बता दे कि रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 1934 में हुई, जिसे इस टूर्नामेंट का नाम भारतीय राजकुमार और क्रिकेटर केएस रणजीत सिंह जी के नाम पर रखा गया है। क्रिकेटर के एस रंजीत ने 1896 से 1902 के बीच इंग्लैंड लिए 15 टेस्ट मैच खेले। क्रिकेट में लेट कट और लेग ग्लांस जैसे शॉट का अविष्कार रणजीत सिंह के नाम ही जाता है और फिलहाल रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीम मुंबई है।,जिसने रिकॉर्ड 41 बार फाइनल जीता।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।