बीसीसीआई का फैसला, इस साल नही खेली जायेगी रणजी ट्रॉफी

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी BCCI ने इस साल कोरोना की महामारी की वजह से यह फैसला लिया है की इस सीजन में रणजी ट्रॉफी की जगह विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी।
दरअसल, कोरोना ने देश में खेल की दशा और दिशा दोनों बदल दी। अप्रैल में आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन तय है, ऐसे में बीसीसीआई के पास किसी भी घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सिर्फ दो महीने का ही समय बाकी है। इन सबको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने सभी संघों से विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में से किसी एक के आयोजन पर राय मांगी थी जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि रणजी ट्रॉफी नहीं खेली जाए।
बता दे कि रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 1934 में हुई, जिसे इस टूर्नामेंट का नाम भारतीय राजकुमार और क्रिकेटर केएस रणजीत सिंह जी के नाम पर रखा गया है। क्रिकेटर के एस रंजीत ने 1896 से 1902 के बीच इंग्लैंड लिए 15 टेस्ट मैच खेले। क्रिकेट में लेट कट और लेग ग्लांस जैसे शॉट का अविष्कार रणजीत सिंह के नाम ही जाता है और फिलहाल रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीम मुंबई है।,जिसने रिकॉर्ड 41 बार फाइनल जीता।