
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुए उपद्रव के संदर्भ में कांग्रेस नेता शशि थरूर और अन्य पत्रकारों पर एफ आई आर दर्ज

कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर और 6 पत्रकारों के ऊपर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
वरिष्ठ पत्रकारों की सूची में राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडेय, जफर आगा, परेशनाथ, अनंत नाथ व विनोद जोस शामिल हैं। इन सभी पर देशद्रोह व शांति भंग, धार्मिक भावनाएं आहत करने तथा आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।