
दिल्ली हरियाणा के सिंधु बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ हुए गांव वाले, अब राजमार्ग खाली कराने की कर रहे मांग

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 2 महीनों से जारी है लेकिन गणतंत्र दिवस पर हुए हिंसक झड़प के बाद आज दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर सिधु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के खिलाफ गांव वाले सड़कों पर उतर आए। उन्होंने मांग की है कि तुरंत राजमार्ग को खाली किया जाए।
गांव वालों का कहना है कि वे अबतक यहां प्रदर्शन करने वाले किसानों की सम्मान और मदद कर रहे थे लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर जो हुआ उससे वे काफी नाराज हैं।