
कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों का होगा भव्य ट्रैक्टर प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान आज यानी 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च के लिए हजारों किसानों की भीड़ सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर जमा हो गए हैं। सभी बॉर्डरों पर जहां देखो वहां किसान और उनके ट्रैक्टर ही दिखाई दे रहे हैं। बॉर्डरों पर ट्रैक्टर मार्च को लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं। साथ ही आतंकी हमले के इनपुट्स के बीच व किसानों के आंदोलन को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं साथ हीं जहाँ जहाँ किसानों के भीड़ जमा है उन जगहों को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है। बता दे कि किसी कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगभग 2 महीने से ऊपर हो चुका है और आज के इस ट्रैक्टर रैली को लेकर भी सरकार और किसानों के बीच लंबे समय से नोकझोंक भी जारी थी,लेकिन किसान गणतंत्र दिवस पर अपने ट्रैक्टर मार्च के लिए अड़े रहें। आज के इस ट्रैक्टर मार्च में पुरुष किसानों के साथ साथ लगभग 500 महिलाएं भी शामिल रहेंगी।
वहीं दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दोपहर तक नई दिल्ली व मध्य दिल्ली में जाने से बचें। गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद दोपहर से लेकर देर शाम तक किसानों की बाहरी व पूर्वी दिल्ली एरिया में किसान ट्रैक्टर यात्रा हैं। ऐसे में बाहरी व पूर्वी दिल्ली में बड़े पैमाने पर जाम रहने की संभावना जताई गई है।
